Connect with us

news

Bhilwara : Vyasan Mukti

Published

on

news

LiVE 01 मार्च 06.00pm, जिन्दगी बने आसान शिवानी दीदी (भीलवाड़ा)*

Published

on

By

Continue Reading

news

राजस्थान (भीलवाड़ा): “विश्व स्मरण दिवस” पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज की भागीदारी

Published

on

By

भीलवाड़ा-सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए 17 नवम्बर को “विश्व स्मरण दिवस” मनाया गया | इस उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 17 की शाम को रेलवे स्टेशन चोराहे से सूचना केंद्र तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला कलेक्टर द्वारा कैंडल जला कर किया गया |  जिसके अंतर्गत शहर की अनेक सामाजिक संस्थाए, शैक्षणिक संस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता नें भा लिया | ब्रह्मा कुमारी संस्था के भाई बहनों नें इसमें अहम भूमिका निभायी | एक हाथ में जलती मोमबत्ती व् दुसरे हाथ में शिव बाबा का झंडा लहराते हुए  श्वेत वस्त्रधारियों के समूह नें शांत रहकर वातावरण में शांति के प्रकम्पन्न फैलाये | सभी संस्थाओं की रैली में, ब्रह्मकुमारेज  अलग ही प्रत्यक्ष हो रही थी | सूचना केंद्र चोराहे पर सड़क ह्हद्सों के शिकार लोगों को श्रदांजली देने के लिए सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्मा कुमारी इंद्रा बहन द्वारा सड़क हादसों के शिकार लोगों को,राजयोग मैडिटेशन कमेन्ट्री द्वारा 5 मिनट तक  श्रद्धांजलि दी गयी व् उपस्थित जन समूह को शांति का अनुभव कराया | इस कार्यक्रम के मंच पर  जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट, ऐ. डी. एम्. सिटी एन. के. जैन, विधायक व् डेरी चेयरमैन रामलाल जाट, नगर परिषद् की सभापति बहन ललिता समदानी, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बहन मंजू पोखरना, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुख पाल जाट, साहित्यकार बहन डॉ दुमन सोनी, राष्ट्रिय कवी नरेंद्र दादीछ उपस्थित थे तथा ऑडियंस में शेहर के दो हजार लोग उपस्थित थे |कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए सावधानियां बताई गयी | कार्यक्रम के अंत में फ्री हेलमेट दिए गये |

Continue Reading

news

भीलवाड़ा : व्यसन मुक्ति अभियान का समाचार

Published

on

“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” अभियान का शुभारम्भ

देश में तीव्र गति से बढ़ रही शराब, तम्बाकू व अन्य विविध प्रकार के व्यसनों की ज्वलंत समस्या के रोकथाम के लिए प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विध्यालय नें देश व्यापी अभियान “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” छेड़ रखा है | इस अभियान के तहत भीलवाड़ा में 10 दिवसीय व्यसन मुक्ति अभियान का आज प्रातः काल हर्षोल्लास के साथ भव्य शुभारम्भ किया गया | अभियान के रथ को विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने शिव ध्यज लहराकर रवाना किया व अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनायें भी दीं | शुभारम्भ कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी अनीता बहन, डॉ मुरारी लाल, अमोलक भाई सहित स्थानीय सेवाकेंद्र के नियमित 100 से अधिक लोग उपस्थित थे |

 व्यसन मुक्ति रथ को ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से भीलवाड़ा में बुलाया गया है जिसपर व्यसन के कारण, व्यसन के प्रकार, व्यसन से विविध प्रकार के रोग, व्यसन से उत्पन्न समस्याएँ, व्यसन से निजात पाने के उपाय व इसमें राजयोग मैडिटेशन की भूमिका आदि व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी के 10 चित्र सजे हैं व् व्यसन मुक्ति के प्रेरणादायी नारे भी लिखे हैं| ब्रह्मा कुमार विजय शर्मा के निर्देशन में कार्यरत 7 सदस्यीय दल में 5 स्थानीय सदस्य ओम वती सोम, दीपा बहन, सुनीता बहन, सीताराम भाई, रविन्द्र कुमार भी रथ में अपनी सेवाएं दे रहे है | प्रतिदिन भीलवाड़ा जिले के 10 गांवों में व्यसन मुक्ति का सन्देश दिया जायेगा तथा व्यसन छोड़ने के इच्छुक लोगों को व्यसन छोड़ने की दवा निशुल्क डी जाएगी | आज रथ के द्वारा आरजिया, पालड़ी, महुआ खुर्द, जाटों का खेड़ा, बांसा का खेड़ा, चमनपुरा, लापिया, कमालपुरा आदि गांवों के सेंकडों लोगों को  व्यसन मुक्ति का सन्देश दिया गया |

Continue Reading

Brahma Kumaris Bhilwara